खेल

तब भगदड़ नहीं मची होती अगर आरसीबी ने…सुनील गावस्कर बोले- किसी को दोष देने का तुक नहीं

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत का मुद्दा गरमाया हुआ है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को मची भगदड़ में 56 अन्य लोग जख्मी हुए थे। आरसीबी के पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में प्रशंसकों का हुजूम स्टेडियम की ओर उमड़ा था। अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर आरसीबी शुरुआती कुछ सीजन में ही आईपीएल जीत चुकी होती तो शायद इस तरह की त्रासदी नहीं देखने को मिलती। उन्होंने कहा कि 18 साल के लंबे इंतजार के बाद भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा था।

ADs ADs ADs

भगदड़ में फैंस की मौत से दुखी गावस्कर ने कहा कि आरसीबी के प्रशंसकों को अपनी टीम के पहले आईपीएल खिताब के लिए 18 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। इसलिए भावनाओं का उफान था। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं है।

मिड डे के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा है, ‘अगर आरसीबी शुरुआती कुछ वर्षों में ट्रॉफी जीत चुकी होती तो इस तरह भावनाओं का ज्वार नहीं दिखता जैसे अभी 18 साल लंबे इंतजार के बाद दिखा है। दूसरी टीमें भी जीती हैं लेकिन उनका जश्न ऐसा नहीं था, शायद इसलिए कि उनके फैंस को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा।’

गावस्कर ने लिखा है कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सिर्फ एक झलक देखने के लिए लोगों का अपनी जान से हाथ धोना ‘हृदयविदारक’ है। उन्होंने लिखा, ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुईं मौत वाकई हृदयविदारक हैं। वे सभी लोग उन खिलाड़ियों की बस झलक देखना चाहते थे जिन्होंने उन्हें वर्षों से इतनी खुशी दी है, खासकर पिछले 2 महीनों में। वे हर साल आईपीएल ट्रॉफी की उम्मीद लगाते थे लेकिन वैसा नहीं होता था। आखिरकार 18 साल के इंतजार के बाद उन लोगों के लिए ये पल आया…इसके लिए किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button