कपड़ा व्यापारी के नाबालिग बेटे ने 9 को कुचला, एक की मौत

बेमेतरा। स्थानीय थोक कपड़ा व्यापारी बंटी सलूजा के पुत्र क्रिस सलूजा ने रविवार शाम अपनी डिफेंडर गाड़ी से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद दिया। घटना में एक व्यक्ति जीवन राम साहू की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है। वहीं 4 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रिफर किया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या दो से तीन हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।डिफेंडर गाड़ी से कुचलने के बाद पीडि़त लोगों के परिजनों ने डिफेंडर गाड़ी के मालिक बंटी सलूजा के घर पहुंच तो बंटी सलूजा ने पीडि़त परिवार से बदतमीजी करते हुए लोगों को धौंस दिखाते हुए सबको निपटाने की बात कही। इसके चलते लोग आक्रोशित हो गए और देर रात तक कपड़ा व्यापारी के घर पर आक्रोशित भीड़ तोडफ़ोड़ करते रही। पुलिस को सूचना देने पर आक्रोशित भीड़ को देखते हुए कवर्धा व दुर्ग से पुलिस बल मंगवानी पड़ी। देर रात को आक्रोशित भीड़ आरोपित व उनके स्वजनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं इस घटना के बाद आज बेमेतरा जिला पूरी तरह बंद रहा।




