छत्तीसगढ़

खाद-बीज की किल्लत पर गरजे किसान और कांग्रेस, पूर्व मंत्री भगत के नेतृत्व में प्रदर्शन

सीतापुर । जिले में सहकारी समितियों में खाद और बीज की भारी कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की और भुषु प्रतापगढ़ सहकारी समिति का घेराव किया।

ADs ADs ADs

खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर भड़के किसान
कांग्रेस नेताओं और किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में समय पर खाद नहीं मिल रही है, जिससे किसान मजबूरी में निजी दुकानों से कई गुना ज्यादा दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाद की आपूर्ति में नाकाम रही है, जिससे किसानों की लागत बढ़ रही है और वे आर्थिक रूप से टूट रहे हैं।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “मानसून की बुवाई का वक्त है और किसानों के पास खाद नहीं है। सरकार किसानों को नकली खाद देकर उनकी उपज और भविष्य दोनों बर्बाद करना चाहती है।” उन्होंने खाद की कालाबाजारी और नकली खाद की आपूर्ति का भी आरोप लगाया।

सरकार को चेतावनी: नहीं सुधरे हालात तो होगा उग्र आंदोलन
प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें खाद और बीज की तत्काल उपलब्धता की मांग की गई। भगत ने साफ कहा कि अगर जल्द ही समितियों में खाद नहीं पहुंची, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में कई कांग्रेस पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे, जिनमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, विधानसभा प्रभारी डॉ. लालचंद यादव, सेवादल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, नरेश फौजी, संतोष गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, चिंटू गुप्ता, गजेंद्र प्रधान, सिल्युस खलखो, नरेश बघेल, और शंभु गुप्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button