छत्तीसगढ़
सन्मति नगर दिगम्बर जैन मंदिर में ध्वजारोहण किया गया।


रायपुर: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सन्मति नगर,फाफाडीह इस्थित श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण मंदिर प्रांगड़ में पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बड़जात्या की अध्यक्षता , रायपुर नगर निगम के सभापति भाई सूर्यकांत राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षद भाई महेंद्र खोडियार के द्वारा प्रातः 9, 30 बजे संयुक्त रूप से समाज के धर्म प्रेमी सदस्यों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।उपरोक्त समाचार पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने दी।
अतुल जैन (गोधा)9111210123


