टीम इंडिया पर मंडरा रहा पारी से हार का खतरा, मैनचेस्टर में सीरीज भी गंवा बैठेगी गिल एंड कंपनी

टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 3 मैचों के बाद 2-1 से पीछे है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा मुकाबला जारी है और तीसरे दिन के खेल के बाद ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम पर ना सिर्फ मुकाबला हारने का खतरा है, बल्कि सीरीज भी हारने की कगार पर शुभमन गिल एंड कंपनी पहुंच चुकी है। अभी तक खेले गए तीनों मुकाबले करीबी रहे हैं और आखिरी दिन तक पहुंचे हैं, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को अगर पारी से हार का सामना करना पड़े तो हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम का प्रदर्शन अभी तक ऐसा ही रहा है।


शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास इस समय 186 रनों की बढ़त है। चौथे दिन अगर इंग्लैंड ने पहले सेशन को भी खेल लिया तो आसानी से बढ़त 250 के पास पहुंच सकती है। इस तरह टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती तो यही होगी कि कैसे भी 250 रनों की खाई को पाटा जाए, जो कि इंग्लैंड में तीसरी या चौथी पारी में मुश्किल काम होता है।
इसके अलावा भारत के लिए समस्या ये भी है कि ऋषभ पंत जैसा बल्लेबाज आपके लिए शायद इस मैच में आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा। इस तरह आप एक बैटर शॉट हैं। चार प्रोपर बल्लेबाज अभी भी भारत के पास हैं, लेकिन आखिर में तीन ऑलराउंडर आपके पास होंगे। इस तरह यह काफी ज्यादा मुश्किल भारत के लिए खड़ी करने वाला है। टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में पहली बार किसी ओवरशीज टेस्ट में 500 से ज्यादा रन खाए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं, लेकिन वे इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके हैं।