व्यापार

घरेलू शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 215 अंक फिसला, निफ्टी 26000 के लेवल से नीचे

नई दिल्ली । फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के ऐलान के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती सत्र में लुढ़क गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 214.54 अंक लुढ़कर 84,782.59 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 65.05 अंक की गिरावट के साथ 25,988.85 के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा था। निफ्टी बैंक भी 82.7 अंक टूटकर 58,302.55 के लेवल पर था। 

ADs ADs

इन सेक्टर में दिखी गिरावट

अलग-अलग सेक्टर के गिरावट वाले शेयरों में, निफ्टी फार्मा सबसे ज़्यादा 0.8 प्रतिशत गिरा, इसके बाद निफ्टी मेटल और निफ्टी एफएमसीजी में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, निफ्टी प्राइवेट बैंक में भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। विभिन्न क्षेत्रों में बढ़त वाले शेयरों में, निफ्टी रियल्टी सबसे आगे रहा, जिसमें 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

ये शेयर फिसले

सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो, इटरनल, अदानी पोर्ट्स और मारुति लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे।

एक्सपर्ट की राय

मेहता लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा कि वॉल स्ट्रीट के रात भर के ठहराव ने सतर्कता के रुख को और बढ़ा दिया, डॉव 48,000 को पार करने के बाद कुछ समय के लिए फिसल गया, जबकि फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों ने दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को पीछे धकेल दिया, जिससे धारणा और कमजोर हो गई।

शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे कमजोर

फेडरल रिज़र्व बैंक के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती न किए जाने के संकेत के बाद अमेरिकी मुद्रा में आई मजबूती के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे गिरकर 88.43 पर आ गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि फेड द्वारा रातोंरात ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बावजूद डॉलर सूचकांक बढ़कर 99.05 पर और 10-वर्षीय प्रतिफल 4.07 प्रतिशत पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.37 पर खुला और फिर 88.43 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 21 पैसे कम है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.22 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों  का रुख

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button