गौरेला पेंड्रा मरवाही : पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने सुनहरा मौका
Gaurela Pendra Marwahi: Golden opportunity for children of registered labour families to avail scholarship scheme
श्रमिक परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने का सुनहरा अवसर है। श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना चलायी जा रही है। इसका लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग की वेबसाइट के माध्यम से नजदीकी च्वाइस सेंटर या लोक सेवा केंद्र या जनपद पंचायतों में संचालित श्रम संसाधन केंद्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक इस बात ध्यान रखे कि श्रमिक पंजीयन 90 दिन से अधिक पुराना हो तभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।



मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों के लिए कक्षा पहली से स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक अध्ययनरत वर्ष में राशि प्रदाय किया जाता है। इस योजना के तहत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 वीं तक के छात्र को 1000 एवं छात्रा को 1500 रूपए, कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र को 1500 एवं छात्रा को 2000 रूपए, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र को 2000 एवं छात्रा को 3000 रूपए, स्नातक एवं डिप्लोमा छात्र को 3000 एवं छात्रा को 4000 रूपए और स्नातकोत्तर छात्र को 5000 एवं छात्रा को 6000 रूपए छात्रवृत्ति दिया जाता है।
इसी तरह असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 वीं तक के छात्र को 500 एवं छात्रा को 750 रूपए, कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र को 750 एवं छात्रा को 1000 रूपए, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र को 1000 एवं छात्रा को 1500 रूपए, स्नातक एवं डिप्लोमा छात्र को 1500 एवं छात्रा को 2000 रूपए और स्नातकोत्तर छात्र को 2500 एवं छात्रा को 3000 रूपए छात्रवृत्ति दिया जाता है।
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्राप्तांक 75 प्रतिशत अथवा 75 प्रतिशत से अधिक हो तथा श्रमिक कार्ड 90 दिवस पुराना हो तो छात्र को 5000 एवं छात्रा को 5500 रुपए दिया जाता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मेरिट के टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपए और शिक्षा एवं दोपहिया वाहन के लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि श्रम विभाग द्वारा दी जाती है।