छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र और राज्य सरकारों पर कई मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला-

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्र और राज्य सरकारों पर कई मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने विदेश नीति, अमेरिका के टैरिफ़ प्लान, छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के साथ-साथ धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी के मामलों को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

ADs ADs ADs

अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने को लेकर पूर्व CM बघेल ने कहा कि जो लोग ट्रंप की जीत के लिए पूजा-पाठ कर रहे थे, उन्हें अब करारा झटका लगा है। भारत कभी अमेरिका के सामने नहीं झुका, लेकिन मोदी सरकार ने अपने मित्रों के हितों के लिए देश को संकट में डाल दिया है।

दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी पर भी भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा पूर्व CM बघेल ने दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी को लेकर BJP को घेरते हुए कहा कि “केरल में बीजेपी इस गिरफ्तारी का विरोध करती है, जबकि छत्तीसगढ़ में उनके ही सांसद इसे मानव तस्करी बता रहे हैं। यह बीजेपी का दोहरा चरित्र है।”

घुसपैठियों पर सरकार की नई नीति पर टिप्पणी करते हुए पूर्व CM बघेल ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर राज्य सरकार ने कितने पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकाला? ये सरकार अमित शाह के आदेश को भी नहीं मान रही।सरकार बताएं कि कितने लोगों को बाहर किया गया। पाकिस्तानियों के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने चाहिए।

पूर्व CM बघेल ने केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर के पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ वीडियो को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक तरफ़ शेख़ के साथ बैठकर क्रिकेट मैच देखते है, वहीं देश के अल्पसंख्यकों को मंचों से गालियां दी जाती हैं। दूसरी तरफ भारत-पाक के बीच मैच कराया जा रहा है।

पूर्व CM बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर ख़त्म नहीं हुआ है। पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन करता है और भारत पर झूठे आरोप लगाता है। उसने कहा था कि भारत अपने लोगों को ख़ुद मरवा रहा है। ऐसे जहरीले बयान देने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ बैठकर मोदी सरकार के पूर्व मंत्री मैच देखते है। लोकसभा में यही नेता ज़हर उगलते हैं।

भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि इनका पूरा खेल सत्ता और वोट के लिए है। ट्रंप भी एक क्रिश्चियन हैं और भारत को अपमानित कर रहे हैं, लेकिन वहां प्रधानमंत्री की बोलती बंद है। यहां केवल चुनावी फायदा उठाने के लिए अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button