छत्तीसगढ़

शंकर नगर के रिहायशी इलाके में शराब दुकान ना खोले सरकार, AAP ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

ADs ADs

रायपुर,19 अगस्त 2025। रायपुर के शंकर नगर इलाके में खम्हारडीह थाना चौक के पास बीटीआई ग्राउंड के सामने खुलने जा रही प्रीमियम शराब दुकान का आज आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि जहां प्रीमियम शराब दुकान प्रस्तावित है ,इस नई खुलने वाली शराब की दुकान से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, चुंकि जहां शराब दुकान खोली जा रही है उस शंकर नगर रिहायशी इलाका है और सामने ही बीटीआई महाविद्यालय है और पास में मंदिर और आस पास कई अस्पताल बहुत निकट हैं।

आम आदमी पार्टी की कलावती मार्को ने कहा कि इस शराब दुकान के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जायेगा, जिससे महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों का निकलना मुश्किल होगा। नशे में धुत लोग अक्सर सड़क पर हंगामा करेंगे, जिससे शांति भंग होगी और क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बनेगा।

प्रदेश सयुंक्त सचिव संतोष कुशवाहा,रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद और रायपुर शहर जिला उपाध्यक्ष मिथलेश साहू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त शराब दुकान को वहां ना खोला जाए तथा इसे किसी अन्य दूरस्थ और गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया जाए।

ज्ञापन देने के लिए प्रदेश महासचिव (मीडिया व सोशल मीडिया) एवं मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष कुशवाहा, वीरेंद्र पवार, कलावती मार्को, रायपुर लोकसभा कोषाध्यक्ष नवनीत नंदे, रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद, रायपुर शहर जिला उपाध्यक्ष मिथलेश साहू, पुरन टांडी सहित वरिष्ठ एवं सक्रिय साथी उपस्थित रहे।

मिहिर कुर्मी
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
8461830001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button