हुसैनी सेना का 2005 से 2025 तक का शानदार 20 साल खिदमते खल्क , हजरत आलमगीर अशरफी साहब मुख्य अतिथि शामिल होंगे




रायपुर। RHS हुसैनी सेना छत्तीसगढ़ का स्थापना वर्ष संगे बुनियाद 9 मोहर्रम 2005 को रायपुर मै रखी गई जो 20 सालों का सफर करते हुए 2025- 5 जुलाई, 9 मोहर्रम को होगा जिसका 20 वा स्थापना वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा इस अवसर पे प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहाल खान ने सभी जिला शहर बॉडी को कार्यक्रम करने कहा है रात 8 बजे बैजनाथपारा स्थित होटल सिटी स्टार में कार्यकर्ताओं का सम्मान हजरत सैयद आलमगीर अशरफी मियां के हाथों होगा रायपुर शहर जिला बॉडी जिला अध्यक्ष आमिर खान जनाब ,शहर अध्यक्ष सूफी उवैश, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद नूर द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाया जाएगा व बारिश से बचने फुटपाथ में रहने वाले बेसहारा लोगों को छाता बरसाती वितरित करेगी , सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफ़ी, संरक्षक नईम अशरफी रिजवी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे,उक्त कार्यक्रम में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की गई है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेख अमीन, चांद अहमद ने सभी हुसैनी सेना के कार्यकर्ताओं को रात 7-30 बजे तक पहुंचने की अपील की है इन 20 सालों के हुसैनी सेना के खिदमते खल्क ,कौमी एकता के लिए , प्रदेश व देश की तरक्की के लिए ,समाज सेवा , धर्म सेवा , मानव सेवा के लिए जो कार्य किए है वो सराहनीय हैं , रचनात्मक कार्यों को अंजाम दिया गया