भारत

AI जनरेटेड इमेज पर मचा बवाल, आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल का तबादला

हैदराबाद। तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल का तबादला कर दिया गया है। स्मिता कुछ दिनों पहले ही एआई की तस्वीर शेयर करके विवादों में आईं थीं। इस घटना को अभी 1 महीने भी नहीं बीते कि तेलंगाना सरकार ने 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया और इस लिस्ट में स्मिता सभरवाल का नाम भी शामिल है।

ADs

तेलंगाना पुलिस ने जारी किया था नोटिस
हाल ही में स्मिता को एआई तस्वीर शेयर करने के लिए तेलंगाना पुलिस ने नोटिस जारी किया था। इस दौरान स्मिता का कहना था कि उन्हें विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। स्मिता की इस पोस्ट को 2,000 से ज्यादा लोगों ने दोबारा शेयर किया था। ऐसे में स्मिता ने सवाल उठाए थे कि क्या रीशेयर करने वाले 2,000 लोगों के खिलाफ भी पुलिस यही कदम उठाएगी?

कहां हुआ तबादला?
बता दें कि स्मिता सभरवाल वर्तमान में युवा उन्नति, पर्यटन और संस्कृति (YAT&C) की मुख्य सचिव हैं। साथ ही वो पुरातत्व निदेशक भी हैं। हालांकि, अब उन्हें तेलंगाना के वित्त आयोग में सदस्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। 2024 में स्मिता इसी पद से YAT&C की मुख्य सचिव बनीं थीं और अब उन्हें फिर से उनके पुराने पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

सीएम की सचिव रह चुकी हैं स्मिता
पिछली बीआरएस सरकार में आईएएस स्मिता सभरवाल मुख्यमंत्री की सचिव थीं। हालांकि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उन्हें वित्त आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था।

कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल?
19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मीं स्मिता सभरवाल साल 2000 में चौथी रैंक लगाकर UPSC टॉपर बनीं थीं। IAS की ट्रेनिंग के बाद उन्हें तेलंगाना कैडर मिला। स्मिता को तेलंगाना की वरिष्ठ अधिकारियों में गिना जाता है।

फोटो शेयर करने पर हुआ विवाद
31 मार्च 2025 को स्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर AI की घिबली फोटो साझा की थी। इस तस्वीर में 1 मोर और 2 हिरण खड़े हैं, जिनकी तरफ बुलडोजर तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्मिता ने यह तस्वीर हैदराबाद विश्वविद्यालय के संदर्भ में पोस्ट की थी। दरअसल हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ जमीन है, जहां आईटी पार्क बनाने पर बात चल रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक
सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। कई छात्र और पर्यावरणविद भी इस आईटी पार्क का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में स्मिता ने इसी से जुड़ी AI जनरेटेड फोटो साझा कि तो तेलंगाना पुलिस ने उनपर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगते हुए नोटिस जारी कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button