जांजगीर-चांपा : प्रत्येक माह के 7 तारीख को मनाया जाएगा आवास दिवस

जांजगीर-चांपा. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश में निर्धारित समय-सीमा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 7 तारीख को ग्राम पंचायत स्तर पर “आवास दिवस” आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह आयोजन चावल महोत्सव एवं महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार दिवस के साथ अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आवास निर्माण से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण, हितग्राहियों को प्रोत्साहन एवं योजना के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर निम्न बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों की सूची का वाचन कर स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। 90 दिवस के भीतर अथवा शीघ्रता से आवास निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। निर्धारित प्रगति के बाद भी लंबित किश्तों के प्रकरणों में ज्ञल्ब् पूर्ण कराकर 7 दिवस के भीतर राशि हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 90 दिवस की अकुशल मजदूरी राशि के भुगतान की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। आवास निर्माण में आ रही स्थानीय समस्याओं एवं बाधाओं का प्रत्येक माह 7 तारीख तक चरणबद्ध (2-2) निराकरण कर हितग्राहियों को अवगत कराया जाएगा।
जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी इस कार्य की सतत समीक्षा करेंगे। निर्माण सामग्री, राजमिस्त्री एवं सेंटरिंग प्लेट की उपलब्धता में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सभी भागीदारों, स्व-सहायता समूह सदस्यों के साथ सामूहिक चर्चा की जाएगी तथा मार्गदर्शिका के अनुसार “सामग्री बैंक” की स्थापना सुनिश्चित की जाएगी। पीएम जनमन के हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने हेतु विशेष प्रेरणा एवं चर्चा की जाएगी। पंचायत पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को योजना के प्रावधानों तथा अन्य विभागों के साथ अभिसरण (कन्वर्जेंस) की संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के टोल फ्री नंबर 1800-233-1290 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि हितग्राही अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें।




