छत्तीसगढ़
जीजस काल्स संस्था सेवा कार्य ही उद्देश्य, संस्था प्रमुख डॉ. पॉल दिनाकरन के 63वें जन्मदिन पर कई सेवा कार्य किए गए


रायपुर। राजधानी में जीजस काल्स संस्था सेवा कार्यों में लगी है। संस्था प्रमुख डॉ. पॉल दिनाकरन के 63वें जन्मदिन पर कई सेवा कार्य किए गए। यीशु बुलाता रायपुर प्रार्थना भवन और सेंट्रल रीजन द्वारा रायपुर में डॉ. पॉल दिनाकरन के विजन को दृष्टिगत रखकर एक थैंक्सगिविंग प्रेयर का आयोजन किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि समाजसेवी और पास्ट्रेट कोर्ट के चेयरमैन जॉन राजेश पॉल थे। कार्यक्रम में प्रोत्साहन के वचन और प्रस्तुतियां नहेमायाह अब्राहम, मनीष भारद्वाज, डॉ. आशीष चौरसिया, आशीष कुमार और जॉन जॉर्ज द्वारा दी गईं। प्रार्थना सभा के साथ-साथ सेंट्रल रीजन में सेवा कार्य भी किए गए। वृद्धाश्रम, अनाथालय और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। डॉ. दिनाकरन की आजीवन समाजसेवा और मानवता के प्रति करुणा को सम्मानित करने का कार्य रहा।

