कबीर नगर फेज-3 में खुले में फेंका गया ब्लड से भरा मेडिकल वेस्ट, गंभीर स्वास्थ्य संकट की आशंका

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने की मांग की
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग, छत्तीसगढ़ के राज्य महासचिव प्रदुमन शर्मा द्वारा एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया गया है। कबीर नगर फेज-3, रायपुर स्थित एक जलभराव क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में ‘Viral Transport Medium (VTM)’ नामक ट्यूब्स, जिनमें रक्त (ब्लड) भरा हुआ है, खुले में फेंके पाए गए।



इन ट्यूब्स में प्रयोगशाला परीक्षण हेतु लिया गया रक्त अब खुली जगहों पर पड़ा हुआ है, जिससे आसपास के नागरिकों, बच्चों, पशुओं और सम्पूर्ण पर्यावरण पर गंभीर संक्रमण और महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
प्रदुमन शर्मा ने इस संबंध में थाना प्रभारी, कबीर नगर को औपचारिक शिकायत पत्र सौंपते हुए निम्न मांग की है:
• स्थल का तत्काल निरीक्षण कर एफआईआर दर्ज की जाए,
• नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं छत्तीसगढ़ प्रदूषण नियंत्रण मंडल को सूचित कर मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक निस्तारण किया जाए,
• CCTV व चश्मदीद गवाहों की सहायता से दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई हो,
• भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जागरूकता, निगरानी एवं चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
यह मामला बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 के सीधे उल्लंघन के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, एवं 284 के अंतर्गत भी अपराध की श्रेणी में आता है।
प्रदुमन शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह आयोगीय एवं न्यायिक मंच पर इस मामले को आगे ले जाने के लिए बाध्य होंगे।