छत्तीसगढ़

मंत्री राजवाड़े की मानवीय पहल-महाराष्ट्र से मजदूर के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम सूरजपुर लाने की कराई व्यवस्था

रायपुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने एक बार फिर अपने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। महाराष्ट्र में हुई एक आकस्मिक मृत्यु के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को सूरजपुर लाने की व्यवस्था कराई। उनके इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

ADs ADs

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करवां निवासी श्री कैलाश चेरवा उपजिला रुग्णालय, तहसील राजूरा, जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मजदूरी के बाद घर लौटने के दौरान उसकी महाराष्ट्र में ही अचानक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अत्यंत व्यथित हो गए। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ग्राम सरपंच द्वारा तत्काल मंत्री श्रीमती राजवाड़े से संपर्क कर सहायता की मांग की गई। निवेदन सुनते ही मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को महाराष्ट्र भेजने की व्यवस्था कराई, जिसके बाद मृतक श्री कैलाश चेरवा का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ उनके गृहग्राम करवां लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button