कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न केंद्रों पर शुरू हुई नीट पीजी परीक्षा
NEET PG exam started at various centers amid tight security

देश के विभिन्न केंद्रों पर मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन रविवार सुबह शुरू हुआ। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं।



आज सुबह 9 बजे एनबीईएमएस द्वारा आयोजित मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता परीक्षा नीट पीजी शुरू हुई जो दोपहर 12.30 बजे खत्म होगी। कंप्यूटर मोड में चल रही परीक्षा के लिए सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों का प्रवेश बंद हो गया था।
परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके जरिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सकेगा। मेडिकल के पीजी पाठ्यक्रम के लिए यह इकलौती प्रवेश परीक्षा है। केंद्र सरकार और एनबीई परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य बनाया गया है।