छत्तीसगढ़

ना ऑफर, ना लालच — सिर्फ़ खरा विश्वास!शिवराज प्रकाशचंद भंसाली ज्वेलर्स ने जीता ग्राहकों का दिल, शुद्धता बनी पहचान

ADs ADs

*रायपुर – त्योहारों के इस मौसम में जब हर जगह “ऑफ़रों” की बहार है, वहीं कोतवाली चौक सदर बाजार एवं हलवाई लेन स्थित शिवराज प्रकाशचंद भंसाली ज्वेलर्स ने अपनी परंपरा और सच्चाई से अलग पहचान बनाई है। यहाँ न कोई दिखावटी डिस्काउंट, न कोई झूठे लालच – सिर्फ़ और सिर्फ़ खरा सोना, खरा भरोसा और खरा विश्वास।शिवराज प्रकाशचंद भंसाली ज्वेलर्स के शिवराज जी एवं धरमचंद भंसाली जी का मानना है कि गहनों की असली कीमत उनकी चमक में नहीं, बल्कि उनकी शुद्धता और ईमानदारी में होती है। सालों से हमारी प्रतिष्ठान सोने, चांदी, डायमंड, जड़ाऊ, कुंदन जड़ित आभूषणों की दुनिया में अपनी गुणवत्ता, निष्ठा और ग्राहक संतुष्टि के लिए प्रसिद्ध है। हर डिज़ाइन में निखरती है परंपरा की झलक और आधुनिकता का सौंदर्य – जो हर पीढ़ी के लिए इसे खास बनाती है। साथ ही उनके दोनों शोरूम में शुद्धता की गारंटी वाले हॉलमार्क और सर्टिफाइड गहने, हर खरीद पर विश्वास का प्रमाणपत्र जैसे ऑफर मिलते है । शोरूम के अनिल भंसाली जी ने बताया कि भंसाली ज्वेलर्स अपने सभी ग्राहकों से यही अपील करता है कि – गहने खरीदते समय ऑफ़र नहीं, शुद्धता पर दें ध्यान क्योंकि आपकी सतर्कता ही आपके गहनों की गारंटी है। भंसाली ज्वेलर्स के लिए हर ग्राहक एक परिवार की तरह है, और उनकी मुस्कान ही इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button