छत्तीसगढ़
भगवान 1008 श्रीश्रेयांश नाथ जी का मोक्ष कल्याणक मनाया गया

रायपुर:सन्मति नगर, फाफाडीह स्तिथ श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में 1008 श्री श्रेयांस नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया।जिसके अंतर्गत प्रातः मंदिर जी मे अभिषेक, शांतिधारा,पूजन ,आरती के पस्चात निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।इन सभी धार्मिक क्रियाओ का सौभाग्य श्रीअशोक कुमार जी प्रशांत कुमार जी पाटनी को प्राप्त हुआ। उपरोक्त जानकारी पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने दी।
जैन धर्म मे रक्षाबंधन के महत्व को समझाते हुए पंडित नितिन जैन ने बताया कि आज के दिन मुनि विष्णु कुमार द्वारा लगभग 700 मुनिराजों पर आए घोर अतिशय को टालने हेतु रक्षा की थी ।इस उपलक्ष में जैन धर्म मे रक्षाबंधन मनाया जाता है।इस दिन सभी श्रावक अपने सधर्मी बंधुओ के रक्षा का संकल्प ले कर रक्षासूत्र बांधती है।



अतुल गोधा – 9111210123