छत्तीसगढ़
प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी कैलाश चंद पारख का निधन

रायपुर:जैन समाज के प्रतिष्ठित एवम सराफा व्यवसाई कैलाश चंद पारख ( पिता स्व. श्री कस्तूर चंद जी पारख ) का आकस्मिक निधन सोमवार 08-09-2025 को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 09-09-2025 को प्रातः 10-30 बजे उनके निज निवास डी 146, पूरानी पानी टंकी के सामने ,एम आर कालोनी से मारवाड़ी मुक्ति धाम हेतू निकलेगी।
वे इंदर चंद, प्रकाश चंद के भाई,अक्षय ( राजू ) व अजय के पिता ,सुशील डागा के ससुर एवं ऋषभ , करण के दादा थे।
सुरेश भंसाली–94252-33333

