Pune सहित राज्य में 35 हजार ईवीएम की कमी, आयोग ने बढ़ाई तैयारी

पुणे जिले में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) की कमी ने राज्य चुनाव आयोग की चिंता बढ़ा दी है।
आयोग को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए ईवीएम की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य चुनाव आयोग को महाराष्ट्र में आगामी 29 मनपा, 290 नगर परिषदों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव कराने के लिए लगभग 1 लाख ईवीएम की आवश्यकता होगी।
वर्तमान में आयोग के पास लगभग 65,000 बैलेट और कंट्रोल, यूनिट्स ही उपलब्ध हैं। आयोग को लगभग 35,000 मशीनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
सीमा निर्धारण करने निर्देश
ईवीएम की कमी को देखते हुए चुनाव आयोग ने शहरी और ग्रामीण विकास विभागों को परिसीमन प्रक्रिया (सीमा निर्धारण) शुरू करने का निर्देश दिया है, जिससे ईवीएम की सही संख्या का अनुमान लगाया जा सके, कमी को पूरा करने के लिए आयोग ने पहले ही 50,000 कंट्रोल यूनिट्स (सीयूएस) और 1 लाख बैलेट यूनिट्स (बीयूएस) का अतिरिक्त ऑर्डर दे दिया है।
एक बार जब सभी मशीनें मिल जाएंगी, तो महाराष्ट्र के पास चुनाव के लिए लगभग 1।5 लाख सीयूएस और 2 लाख बीयूएस तैयार हो जाएंगे। ईवीएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पुणे में मशीनों की प्रारंभिक स्तर की जांच चल रही है।




