गोधा परिवार के 8 लोगों ने लिया देह और नेत्रदान करने का संकल्प

रायपुर । इंद्रावती कालोनी निवासी बाबूलाल जी गोधा की स्मृति मे गोधा परिवार रायपुर के 8 लोगों ने स्वर्गवास के उपरांत नेत्र दान एवं 1 पोते सपन ने नेत्र सहित देह दान की घोषणा की साथ ही पूरे परिवार जनों की ओर से 86 वृक्ष तीर्थ स्थल या सामाजिक स्थल मे लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर 10 पोते – पोती ने 10 यूनिट ब्लड देने की भी घोषणा की। रायपुर स्थित सुराना भवन मे आयोजित बाबूलाल जैन (गोधा) के तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान गुरुवार दिनांक 1 मई 2025 को उक्त संकल्प लिया गया। शायद यह पहला परिवार होगा जिसने अपने परिवार के मुखिया के निधन उपरांत उनकी स्मृति को चिर स्थापित करने के संकल्प के साथ मानव सेवा ही माधव सेवा को सार्थक करने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अपनी सोच को प्रदर्शित किया है शायद यह कार्य करने की जरूरत है समाज को। परिवार के अतुल जैन ने आगे कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी को लक्ष्य मानकर मनुष्य को कार्य करना चाहिए।


