हसन नवाज का डेब्यू धमाका, 5 चौके, 3 छक्कों के साथ दिलाई पाकिस्तान को रोमांचक जीत

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे में पाकिस्तान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो नए खिलाड़ी हसन नवाज रहे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से वहां मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त बना ली है।



मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 49 ओवर में 280 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के लिए एविन लुइस पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर खबर ली। वहीं, कप्तान शाई होप और रॉस्टन चेस ने भी अर्धशतक ठोककर स्कोर को मजबूत किया। मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में कमाल दिखाया और विंडीज की पूरी पलटन को समेट दिया।
मोहम्मद रिजवान ने खेली अर्धशतकीय पारी
पाकिस्तान जब जवाब देने उतरा, तो शुरुआत में ही सैम अय्यूब 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। फैंस की सांसें अटक गईं, लेकिन बाबर आजम ने 47 रनों की जुझारू पारी खेलकर माहौल बनाया। मोहम्मद रिजवान ने भी 53 रन कूटे और पारी को संभाला। फिर आया असली मसाला, जब हसन नवाज ने बल्ला घुमाया।
हसन नवाज को मिला मैन ऑफ द मैच
मैच का रोमांच चरम पर था। आखिरी 12 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ गेंद लेकर आए, लेकिन हसन ने उनके होश उड़ा दिए। एक जोरदार छक्का, फिर एक चौका और देखते ही देखते 7 गेंद बाकी रहते पाकिस्तान ने जीत का डंका बजा दिया। हसन ने 54 गेंदों में नाबाद 63 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस धमाकेदार पारी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का ताज दिलाया। हुसैन तलत ने भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर कमाल किया।
हसन से पाकिस्तानी टीम को उम्मीद बढ़ी
हसन नवाज की ये पारी फैंस के लिए किसी जादू से कम नहीं। दबाव में उनकी ठंडे दिमाग वाली बल्लेबाजी ने मध्यक्रम की सारी फिक्र छू-मंतर कर दी। ये जीत सिर्फ सीरीज में बढ़त नहीं, बल्कि एक नए सितारे के उभरने की गवाही है। अब सबकी निगाहें बाकी दो वनडे पर टिकी हैं, जहां हसन से और धमाल की उम्मीद है।