छत्तीसगढ़

तेरापंथ युवक परिषद की रायपुर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 17 सितंबर को

*रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने रायपुर के 17 कलेक्शन सेंटरों तक जाएगी जागरुकता रैली* रायपुर। राजधानी रायपुर मेगा ब्लड डोनेशन का साक्षी बनने जा रहा है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद 17 सितंबर को पूरे देश में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन करेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक सेंटर्स में रक्तदान किया जाएगा। रायपुर में 17 सेंटर्स रक्तदान के लिए बनाए गए हैं। 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के पहले तेरापंथ युवक परिषद रायपुर राजधानी रायपुर के सभी 17 कलेक्शन सेंटर्स तक जागरुकता रैली निकालेगी।उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का नाम सर्वाधिक रक्त संग्रहण में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। एक बार फिर से नए कीर्तिमान रचने की तैयारी है। राजधानी रायपुर भी इस महा रक्तदान शिविरों का साक्षी बनेगा। इस नेक कार्य के प्रति जागरुकता फैलाने का भी विशेष प्रयास किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है। साथ ही रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। पूरे समाज में इसका बढ़ चढ़कर सहयोग करने की सहमति दी है।*रायपुर में इन स्थानों में बनाए गए कलेक्शन सेंटर्स* अर्हम टेक्नोलॉजी नया रायपुर, एम्स हॉस्पिटल टाटीबंध, नालंदा परिषद जीई रोड,लायंस क्लब स्टेशन रोड ,मारुति मंगलम गुढ़ियारी,प्रकाश भवन देवेंद्र नगर, पलम बेलाजियो शंकर नगर, रेलवे स्टेशन रायपुर,आंजनेय कॉलेज चंदखुरी रायपुर,मैग्नेटो मॉल जीई रोड रायपुर, कलर्स मॉल पचपेड़ी नाका, एसबीटी टेक्सटाइल उरला रायपुर, मेट्स कॉलेज पंडरी, वीथ्रीए स्क्वायर प्रियदर्शनी नगर,अमर जवान पेट्रोल पंप कुरा रायपुर,तक्षशिला लाइब्रेरी मोतीबाग।

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button