छत्तीसगढ़

अंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों को भी मिले दैनिक वेतन वृद्धि का लाभ, अन्य शासकीय अस्पतालों की तरह समान अधिकार देने की माँग, एनएसयूआई ने की अधिष्ठाता से मुलाकात

ADs ADs

रायपुर, 01 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही उपेक्षा और समस्याओं को लेकर आज रायपुर जिला एनएसयूआई के उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधिष्ठाता से भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने विस्तार से नर्सिंग कर्मचारियों की स्थिति को सामने रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण और सक्रिय हिस्सा होने के बावजूद इन कर्मचारियों को वह मूलभूत सुविधाएँ और सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके वे हकदार हैं।

प्रतिनिधि मण्डल ने अधिष्ठाता को बताया कि नर्सिंग कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएँ देकर अस्पताल की रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य कर रहे हैं। आपातकालीन परिस्थितियों से लेकर सामान्य वार्ड तक, हर जगह इन्हीं कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण पर अस्पताल की कार्यप्रणाली टिकी हुई है। इसके बावजूद उन्हें आज तक दैनिक वेतन वृद्धि, जिसे सम्मान राशि भी कहा जाता है, का लाभ नहीं मिल पाया है। यह एक गंभीर विसंगति है क्योंकि प्रदेश के अन्य कई शासकीय अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों को यह लाभ पहले से ही दिया जा रहा है। जब राज्य सरकार अन्य अस्पतालों में कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध करा सकती है तो फिर अंबेडकर अस्पताल जैसे सबसे बड़े और महत्वपूर्ण संस्थान के नर्सिंग कर्मचारियों को इस अधिकार से क्यों वंचित रखा जा रहा है।

तारिक अनवर खान ने कहा कि यह मुद्दा केवल वेतन वृद्धि का नहीं बल्कि सम्मान और समानता का है। जब एक ही राज्य के अलग-अलग शासकीय अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच इस तरह का भेदभाव किया जाएगा तो इससे न केवल नर्सिंग स्टाफ का मनोबल गिरेगा, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज नर्सिंग कर्मचारियों की स्थिति ऐसी है कि वे न्यूनतम सुविधाओं पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और प्रशासन उनकी आवाज़ सुनने के बजाय लगातार अनदेखी कर रहा है।

एनएसयूआई ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि इस गंभीर मुद्दे का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो कर्मचारियों के धैर्य की सीमा टूट जाएगी और वे आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर होंगे।

मुलाक़ात के दौरान अधिष्ठाता ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि वह नर्सिंग कर्मचारियों की इस माँग को शासन स्तर तक पहुँचाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अंबेडकर अस्पताल के कर्मचारियों को भी अन्य शासकीय अस्पतालों की तर्ज पर सम्मान राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान एनएसयूआई के जिला महासचिव संस्कार पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, अर्जुन प्रताप सिंह, वरुण चावड़ा, अनुज अग्रवाल सहित अन्य साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button