छत्तीसगढ़
शहर सीरतुन्नबी कमेटी की पहली कार्यकारणी बैठक 27 जुलाई को रखी गई है

रायपुर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सोहेल सेठी ने बताया कि अल्हम्दुलिल्लाह कार्यकारिणी गठन के बाद पहली बैठक 27 को रखी गई है।



इस बैठक में ईद मिलादुन्नबी 2025 के विषय पर सलाह, मशवरा एवं चर्चा
अन्य कई विषयों पर चर्चा
यदि कोई विषय चर्चा में शामिल करना चाहते हैं तो सचिव, जनाब सबीहुद्दीन अहमद साहब के 9893032626 नंबर में कॉल या sms कर सकते हैं।
तारीख – 27/7/25 – रविवार
जगह – नूरुसुबह बाजी हॉल, शास्त्री बाजार अंजुमन स्कूल कंपाउंड, रायपुर
समय- शाम 7बजे
( कार्यकारिणी बैठक के बाद सरपरस्त, संरक्षक सदस्य, ओलेमा पेनल आदि वरिष्ठ लोगों की बैठक की जाएगी। )
सोहेल सेठी
सदर, शहर सिरतुन्नबी कमेटी
9425503792