छत्तीसगढ़

मित्रगण समिति बिरगांव द्वारा भारतीय सैनिकों के समर्थन में तिरंगा रैली एवं आतिशबाजी प्रदर्शन


ADs ADs ADs

बिरगांव की मित्रगण समिति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर श्रीराम चौक, भनपुरी में एक देशभक्ति आयोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान पर किए गए साहसिक आक्रमण एवं उनके अदम्य साहस के सम्मान में तिरंगा फहराया गया और ‘भारत माता की जय’ एवं ‘भारतीय सैनिक ज़िंदाबाद’ के जोशीले नारे लगाए गए।

कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त आतिशबाज़ी का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक शेषनाथ तिवारी ने कहा, “आज प्रत्येक भारतीय की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाए। देश के वर्तमान हालात को देखते हुए हमें मानसिक, सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर हर प्रकार की चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। उपस्थित मित्रगण समिति सदस्य आनंद किशोर शाह,संजय यादव शशि नाथ तिवारी ,आनंद उपाध्याय ,शैलेंद्र पांडे ,उपेंद्र यादव सुधीर,संतोष पांडे,राजेश सिंह श्याम अग्रवाल ,विनोद पांडे शैलेंद्र पटेल ,सौरभ शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button