ईद मिलादुन्नबी पर स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर संपन्न


रायपुर। 5 सितंबर को पैगंबर साहिब (स.अ.) के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर छत्तीगसढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी सीटीबी फाउंडेशन तथा जयदीप ब्लड रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल शिविर का आयोजन मुस्लिम सामुदायिक भवन, ईदगाह भाठा, रायपुर में किया गया । इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ प्राप्त किया । शिविर में विशेष रूप से नेत्र रोग, दंत रोग तथा अन्य गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे साथ ही रक्त तथा अन्य प्रकार की जांच हेतु लैब टेक्रिशियन भी मौजूद रहे। शिविर स्थल पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज सहित अन्य समुदायों के युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया ओर कुल 73 यूनिट रक्तदान किया। संस्था ओर से सभी रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सुहैल सेठी सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी मुस्लिम तेली समाज के वरिष्ठ हाती मुश्ताक खोखर, नटुभिनसरा सहित बिरादरी के अनेक लोग उपथित रहे। सीटीबी फाउंडेशन के संरक्षक हाजी इलियास निर्बान, अध्यक्ष रजिक चौहान तथा हाजी फैयाद चौहान ने बताया कि संस्था एवं एन.जी.ओ. द्वारा रायपुर, दुर्ग, भिलाई तथा अन्य स्थानों पर वर्षभर ऐसा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों को व्यापक लाभ मिल रहा है।उन्होंने इस आयोजन को सफन बनाने में जयदीप ब्लड बैंंक रायपुर, चिकित्सकों की पूरी टीम तथा विशेष रूप से समाससेवी एवं रक्तदाता आरिफ तिगाला, दुर्ग, टीम के महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सीटीबी फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य अजहरूद्दीन मिनसरा, जाफर खोखर, रफीक भाटी, साजिद भिनसरा, फयाज चौहान, हाजी रफीक चौहान, कासम भिनसरा, दावतें इस्लामी आदि की विशेष भूमिका रही।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – विवेक 82691 50260

