शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक 26 सितंबर को

सभी प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक बैठक में होंगे शामिल


गौरेला पेंड्रा मरवाही, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों और संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक आयोजित कर शैक्षिक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार 26 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा में आयोजित होगी।
बैठक में शालाओं का निरीक्षण, मध्याहन भोजन का निरीक्षण, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पिछले परीक्षा परिणाम की समीक्षा एवं त्रैमासिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम प्राप्त करने वाले विषय शिक्षकों का नाम एवं परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु शाला स्तर पर बनाई की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। कक्षा 5 वीं एवं 8वीं के त्रैमासिक परीक्षा की समीक्षा, ई-केवाईसी की जानकारी, निमार्ण कार्यों की समीक्षा, स्वच्छता पखवाडा की समीक्षा, एक पेड माँ के नाम पर लगाये गये वृक्ष एवं शालाओं का रजिस्ट्रेशन की जानकारी, पाठ योजना एवं डेलीडायरी में उल्लेख, यूडाईस 2025-26 शिक्षक प्रोफाईल, टीचर प्रोफाईल एवं स्टूडेंट प्रोफाईल, नये शिक्षक की एन्ट्री एवं आपार आई-डी की समीक्षा, समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन, मॉडल स्कूल की समीक्षा, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष का पोर्टल में ऑनलाईन दिवसवार एन्ट्री, भवन विहीन स्कूलो की जानकारी, शालाओं में कार्यरत शिक्षक एवं बच्चों उपस्थिति आदि की समीक्षा की जाएगी।