कवर्धा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा, 145 मरीजों को मिला लाभ

रायपुर । कबीरधाम जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। जिला बनने के बाद पहली बार जिला अस्पताल कवर्धा में सीटी स्कैन सुविधा शुरू की गई है। 25 जुलाई 2025 को इस सेवा का शुभारंभ हुआ था और महज एक माह से भी कम समय में 145 मरीजों को जांच का लाभ मिल चुका है।



मरीजों को मिली बड़ी राहत
अब तक जिले के मरीजों को सीटी स्कैन जैसी जांच के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई या बिलासपुर जाना पड़ता था। इससे समय और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ जाते थे। लेकिन अब जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों और उनके परिजनों को स्थानीय स्तर पर ही राहत मिल रही है।
सिविल सर्जन डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि महज एक माह से भी कम समय में लगभग 145 मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है। अब तक सीटी स्कैन जांच का लाभ विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों ने उठाया है जिसमें पंडरिया ब्लॉक से 22 मरीज,बोडला से 35 मरीज, सहसपुर लोहारा से 25 मरीज, कवर्धा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 50 मरीज अन्य जिलों से 13 मरीज । इनमें से 14 मरीजों का स्कैन आपातकालीन स्थिति में किया गया, जो मरीजों के उपचार में बेहद सहायक साबित हुआ।
स्वास्थ्य सेवाओं की नई शुरुआत
सीटी स्कैन सुविधा की शुरुआत को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सेवा मरीजों की समय पर जांच और उपचार में अहम साबित होगी।