छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने संध्या चौपाल में अधूरे पीएम आवासों को जल्दी से पूर्ण करने दिया सुझाव

गौरेला पेंड्रा मरवाही,  कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे “संध्या चौपाल“ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पेण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत कुदरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे उपस्थित होकर पीएम आवास के हितग्राहियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधूरे आवास निर्माण के हितग्राहियों को जल्दी से आवास पूर्ण करने का सुझाव दिया। ग्राम कुदरी में कुल 253 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 101 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

ADs ADs

शेष आवासों को 30 सितंबर तक पूर्ण कराने का लक्ष्य तय किया गया है। कार्यक्रम में सरपंच द्वारा दीपावली पर्व पर होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीईओ श्री रावटे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ नम्रता शर्मा, सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, आवास हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button