गुरु शरणंम मैत्री महोत्सव मनाया गया

रायपुर:सकल दिगम्बर जैन समाज रायपुर द्वारा पूज्य आर्यिकारत्न 105 अन्तर्मति माता जी ससंघ के मंगल सान्निध्य में “” गुरु शरणम मैत्री महोत्सव”” का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीशगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के मुख्य आतिथ्य एवं रायपुर पश्चिम के ऊर्जावान विधायक( पूर्व केबिनेट मंत्री ) श्री राजेश मूणत जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसके अंतर्गत श्री भक्तामर जी का पाठ, सामूहिक क्षमावाणी, तत पश्चात दोपहर 3-15 बजे से जैन परम्परा के अनुसार ” सीता जी की अग्नि परीक्षा ” लघु नाटिका का सकल दिगम्बर जैन समाज की महिला मंडल द्वारा सफल मंचन किया गया।तत्पश्चात अलग अलग धार्मिक क्षेत्रो में निःस्वार्थ भाव से योगदान देने वाले मनीष जैन ( बिलासपुर वाले ),पंडित सुनील भइया जी एवं मोनू भइया ( विनय गोधा ) का सकल दिगम्बर जैन समाज रायपुर की ओर से छत्तीशगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत जी के द्वारा “”सेवा प्रेरणा पुरस्कार,, समाज गौरव “”सम्मान से सम्मननित किया गया। विदित हो कि मोनू गोधा के पिता स्व, श्री जगदीश चंद जी गोधा अपने अंतिम समय तक देव, शास्त्र और गुरु के प्रति समर्पित रहे।

