खेल

टाल-मटोल बर्दाश्त नहीं! ACC बैठक में आज BCCI मोहसिन नकवी पर करेगी एक्शन की मांग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कहना है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने कब्जे में रख ली है, जो कि कानूनी रूप से सही नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब अपनी झोली में डाला, यह उनकी नौवीं एशिया कप जीत है।

ADs ADs

फाइनल मुकाबले के बाद मैदान पर लगभग डेढ़ घंटे तक विवाद चलता रहा। ACC के अध्यक्ष नकवी जिद पर अड़े थे कि ट्रॉफी और मेडल विजेता टीम को वहीं दी जाए, वहीं भारतीय खिलाड़ी भी इस बात पर अड़े थे कि वे नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे। अपनी हो रही फजीहत को देखकर नकवी ने ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद भारतीय टीम ट्रॉफी के बिना ही देश लौट आई। मुंबई पहुंचते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया।

अवैध है ट्रॉफी को उनके पास रखना

सूत्रों के अनुसार, ट्रॉफी दुबई में स्थित एसीसी मुख्यालय में मौजूद नहीं है। बीसीसीआई का मानना है कि ट्रॉफी को उनके पास रखना अवैध होगा। इसलिए बोर्ड ने यह मुद्दा आज, यानी मंगलवार 30 सितंबर, को एसीसी के सदस्यों के साथ होने वाली बैठक में उठाने का निर्णय लिया है। यह बैठक दुबई में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) शुरू होगी। शुरुआत में इस बैठक का उद्देश्य एसीसी की वार्षिक आम बैठक से जुड़े विषयों पर चर्चा करना था, जो जुलाई में ढाका में स्थगित कर दी गई थी।

BCCI ने तैयार की रणनीति

बीसीसीआई ने आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, यदि बैठक निर्धारित योजना के अनुसार होती है, तो बीसीसीआई के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे और औपचारिक रूप से भारत द्वारा रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर जीती गई ट्रॉफी को भारतीय बोर्ड को सौंपने का अनुरोध करेंगे। यदि मोहसिन नकवी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो भारत आगे कदम उठाने की योजना बना रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला या पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार शामिल होंगे। शुक्ला एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के कार्यकारी सदस्य हैं, जबकि शेलार बोर्ड में बीसीसीआई के पदेन सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला या पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार एसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। शुक्ला एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के कार्यकारी सदस्य हैं, जबकि शेलार पदेन बोर्ड सदस्य के तौर पर बोर्ड में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ट्रॉफी चोरी के इस विचित्र मामले में बीसीसीआई यहीं नहीं रुकेगा और इसे नवंबर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक में भी उठाने की योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button