छत्तीसगढ़

हिंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पेड़ लगाकर पेड़ बचाने का संदेश दिया विधायक सुनील सोनी ने

ADs ADs ADs

हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा संजय नगर में किया गया वृक्षारोपण

रायपुर 12 अगस्त । हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, आर.डी.ए.प्लाट, संजय नगर में आज ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर संजय नगर गार्डन में अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं राखी प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक माननीय सुनील सोनी जी ने शाला के विद्यार्थियों को पेड़ो के महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाकर उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया। श्री सोनी ने कहा कि जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से ये नारा लगवाया “ जीवन बचाओ-पेड़ बचाओ” । श्री सोनी ने शाला में विगत दिनों आयोजित राखी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मिर्जा एजाज बेग सदस्य भा.ज.पा. प्रदेश कार्यसमिति ने की। इस अवसर पर श्री बद्री प्रसाद गुप्ता पार्षद शहीद राजीव पाण्डे वार्ड, श्री अभिषेक तिवारी मंडल अध्यक्ष पुरानी बस्ती, मुतवल्ली मस्जिद ग़रीब नवाज संजय नगर, प्रिंसिपल सुरैया मिर्जा, इज़हार बेग सचिव हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, वाइस प्रिंसिपल रूही नाज़, मैनेजमेंट इंचार्ज शेख नकीबा, निशा, भारती साहू, रंजना, संध्या, मुस्तरी, सबा निशा, फिरदौस, गुलफशा, गौसिया, रूखसार , श्री मौलाना अमीर बेग,श्री मो. कासम, श्री सरफराज़, श्री नासिर भाई सहित छात्र-छात्राऐं, पालकगण, अनेक गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

(रेहाना बेगम)
अध्यक्ष
हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल
आर.डी.ए.प्लाट, चांद आटा चक्की के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button