मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिवाली मिलन के बहाने पत्रकारों से की आत्मीयता से मुलाक़ात

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास नवा रायपुर में आयोजित दिवाली मिलन समारोह ने इस बार छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और पत्रकारिता जगत को एक साथ जोड़ दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौम्यता, आत्मीयता और संवादप्रियता ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर राजधानी के प्रमुख मीडिया संस्थानों के संपादक, पत्रकार और सामाजिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री के नए निवास नवा रायपुर में किया गया, जहां दीपों की रोशनी और सांस्कृतिक माहौल ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं अतिथियों का स्वागत कर यह संदेश दिया कि सत्ता का केंद्र जनता के बीच से ही निकलता है और पत्रकार लोकतंत्र की आत्मा हैं। इस अवसर पर जनता से रिश्ता के प्रबंध संपादक पप्पू फरिश्ता और राजनीतिक संपादक जाकिर घुरसेना, सूचना भूमि के प्रधान संपादक लवलेश द्विवेदी, एसबी द्विवेदी, हाजी मोहसिन अली सुहैल, भारत योगी, सुखबीर सिंघोत्रा, सहित राजधानी के सभी प्रेस के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीय बातचीत करते हुए प्रदेश में निष्पक्ष और जनसरोकारों पर आधारित पत्रकारिता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। आप सबकी कलम जनता की आवाज़ है, जो सरकार को सही दिशा दिखाती है।” साय ने आगे कहा कि पत्रकार केवल खबर नहीं लिखते, बल्कि समाज की नब्ज़ पहचानकर उसे आवाज़ देते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी सादगी और संवेदनशील स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इस समारोह में भी उनका वही विनम्र व्यक्तित्व दिखाई दिया। वे स्वयं एक-एक पत्रकार से मिलते रहे, अभिवादन करते रहे और हंसी-मजाक में त्योहार की शुभकामनाएं देते रहे। उनके इस सरल व्यवहार ने यह साबित किया कि राजनीति में रहते हुए भी मानवीयता और सौहार्द की भावना को बनाए रखा जा सकता है। कार्यक्रम में मीडिया जगत के कई वरिष्ठ संपादक, रिपोर्टर और संवाददाता मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने दिवाली जैसे त्योहार को पत्रकारों के साथ मिलकर मनाया और व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया।




